Mughal Empire babur (मुगल काल - बाबर) - BEST GK SSC

PREPARE FOR ALL GOVT EXAM AND CHECK NEW JOB OPENING

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday 25 December 2017

Mughal Empire babur (मुगल काल - बाबर)

मुगल काल - बाबर
---------------------------------
1. मुगल ककसके वंश से संबंधधत थे ?
►- तुकी के चुगताई वंश
2. बाबर के वंशजों की राजधानी कहां थी ?
►-समरकंद
3. बाबर ने काबुल पर कब कब्जा ककया ?
►-1504 ई.
4. बाबर ने बादशाह की उपाधध कब धारण की ?
►-1507 ई.
5. मुगल वंश की नींव ककसने रिी ?
►-बाबर
6. मुगलवंश की नींव रिने से पहले बाबर कहां का शासक था ?
►-फरगना
7. बाबर का पूरा नाम क्या था ?
►-जहीरुद्दीन बाबर
8. बाबर का जन्म कब और कहां हुआ था ?
►-24 फरवरी 1483 ई. में फरगना में ।
9. बाबर भारत पर पहला आक्रमण ककसे ववरुद्ध ककया था ?
►-युसुफजाइयों के ववरुद्ध (1519 ई.)
10. बाबर का पहला महत्वपूणष आक्रमण कब माना जाता है ?
►-1526 ई.
11. बाबर के वपता का क्या नाम था ?
►-उमरशेि समजाष
12. कुतलुगतनगार िानम ककसकी माता का नाम था ?
►-बाबर
13. पानीपथ की पहली लड़ाई ककसके बीच हुई थी ?
►-इिाटहम लोदी और बाबर
14. पानीपथ की पहली लड़ाई कब लड़ी गई ?
►-1526 ई.
15. इिाटहम लोदी को हराकर बाबर ने ककस वंश की नींव रिी ?
►-मुगल
16. िानवा का युद्ध कब और ककसके बीच हुआ ?
►-1527 ई. में राणा सांगा और बाबर के बीच ।
17. बाबर और मेटदनीराय के बीच हुआ युद्ध ककस नाम से जाना जाता है ?
►-चंदेरी का युद्ध (1528ई.)
18. घाघरा के युद्ध में बाबर ने ककसे पराजजत ककया था ?
►-महमूद लोदी (इिाटहम लोदी का भाई)
19. बाबर ने ककस भाषा में अपनी आत्मकथा सलिी ?
►-तुकी
20. बाबर की आत्मकथा को ककस नाम से जाना जाता है ?
►-तुजुक-ए-बाबरी (बाबरनामा)
21. ककस युद्ध में बाबर ने तोपिाना का इस्तेमाल ककया था ?
►-पानीपथ का प्रथम युद्ध
22. बाबर ने युद्ध की कौन सी नई नीतत अपनाई ?
►-तुलुगमा
23. उस्ताद अली और मुस्तफा बाबर के क्या थे ?
►-तोपची
24. बाबर की मृत्यु कहां हुई ?
►-आगरा ।
25. बाबर के अलावा कौन से मुगल शासक के मकबरे भारत से बाहर बने हैं ?
►-जहांगीर और बहादुरशाह जफर
26. उदारता के कारण बाबर को ककस नाम से जाना जाता है ?
►-कलंदर

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot